SHREE SIDDHI VINAYAK COLLEGE OF PHARMACY

सांसद (राज्यसभा) संदेश

चिकित्सा क्षेत्र (फार्मेसी) की आवश्यकता को देखते हुए बहुत समय से एक ऐसे शिक्षण संस्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को फार्मेसी शिक्षा हेतु सुदूर क्षेत्रों में जाना पड़ता था। ग्रामीण परिवारों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी फार्मेसी की शिक्षा प्राप्त करने में अत्यधिक कठिनाई का अनुभव कर रहे थे।

'श्री सिद्धि विनायक कॉलेज ऑफ फार्मेसी' शिक्षण संस्थान की स्थापना का उद्देश्य इस क्षेत्र की फार्मेसी शिक्षा सम्बन्धी पिछड़ेपन को दूर कर न्यूनतम शुल्क पर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना है। जिरारो रााधनों के अभाव में भी कोई गुणात्मक फार्मेसी शिक्षा से वंचित न रह जाए। संस्थान अपने स्थापना वर्ष 2023-2024 में फार्मेसी शिक्षा की अपनी शैक्षिक यात्रा प्रारम्भ कर रहा है।

मंगल कामनाओं सहित ।

मिथिलेश कुमार
सांसद (राज्यसभा)